रावटी क़े श्री जैन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर व प्रिंसिपल पर तानाशाही अभद्र भाषा व व्यवहार का वीडियो सोमवार दोपहर वायरल हुआ, बता दें कि सोमवार दोपहर रावटी स्थित श्री जैन पब्लिक स्कूल का है। स्कूल में गांव के ईश्वरलाल गुर्जर अपने भतीजे गुरमीत की एसएलसी लेने गए थे,डायरेक्टर ने फीस मांगी लेकिन ईश्वर लाल का कहना है कि जब बच्चा स्कूल ही नही गया तो फीस किस बात कि।