पुरानी सब्जी मंडी में दबंगई का मामला सामने आया है। आरोप है कि दबंगों ने जनरल स्टोर संचालक मोहम्मद शाबिर की दुकान का ताला तोड़कर सामान बाहर फेंका और डेढ़ लाख रुपये नगदी समेत कीमती सामान ले गए। विरोध करने पर दुकानदार और पुत्रियों से धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई।