सदर अस्पताल में उस समय एक बड़ा टल गया जब निर्माणाधीर भवन का दीवार और छज्जा एक साथ भरभरा कर नीचे जा गिरा साथ में काम कर रहा एक मजदूर भी गिर पड़ा गनीमत यह रही कि नीचे कोई अन्य लोग मौजूद नहीं थे नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था साथ ही दीवार और छज्जे के साथ गिरने से मजदूर को भी सिर्फ हल्की फुल्की चोटें ही आई।