जानकारी के अनुसार रामगढ़ थाना क्षेत्र के अभैदे गांव में ससुराल आया दामाद घर में रखा गहना मोबाइल चोरी कर फरार हो गया। घटना के बाद अभैदे गांव निवासी पीड़ित रामनिवास गोंड घटना की शिकायत बुधवार की दोपहर रामगढ़ थाने पहुंचकर पुलिस से की। पीड़ित ने बताया मेरा दामाद घर आया था। घर में रखा मोबाइल गहना चोरी कर फरार हो गया है।