परासिया रेंज के बेलगांव बीट के लीखावाडी में करंट लगाकर जंगली सुअकर के शिकार का मामला सामने आया है। इस मामले में वन विभाग ने शिकार के अवशेष , करंट फैलाने की सामग्री और दो आरोपियों को गुरुवार को पकडा। टीम ने इस मामले का गुरुवार शाम 6 बजे खुलासा किया।पश्चिम वन मंडल के अंतर्गत वन परिक्षेत्र परासिया के बेलगांव बीट में शिकार किया गया।