ग्राम उकायला में 20 वर्षीय युवती रोशनी कुशवाहा को घर में काम करने के दौरान सर्प ने डस लिया था। परिवार के सदस्य उसे लेकर पहले मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां डॉक्टर ने जांच के बाद घोषित कर दिया। परिवार के सदस्य आखिरी उम्मीद के अनुसार एक देवस्थान पर लेकर गए, पूरी तरह निराश होने बाद वापस मेडिकल कालेज लेकर आए शव। शनिवार को कराया जाएगा पीएम।