गयाजी में रविवार की देर रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तेज रफ्तार बिना नंबर का ट्रक अचानक नियंत्रण खो बैठा और सिविल कोर्ट के पास स्थित सेल टैक्स ऑफिस की दीवार तोड़ते अंदर घुस गई। गनीमत रही कि उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।