गंगा नदी की घटती लहरों ने शनिवार को बैरिया तहसील क्षेत्र के चक्की नौरंगा गांव में कहर बरपाया। शनिवार दोपहर करीब 2 बजे, नदी की तेज कटान के कारण तीन मकान गंगा में समा गए। हिमांशु ठाकुर, राजकुमार ठाकुर और शिव शंकर ठाकुर के घर नदी की धारा में विलीन हो गए। इस घटना ने एक बार फिर गांव में दहशत फैला दी है, जो पहले ही धीरे-धीरे वीरान होता जा रहा है।