स्थानीय एचएनबी स्टेडियम अल्मोड़ा में सोबन सिंह जीना विवि की ओर से अंतर महाविद्यालय पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को प्रतियोगिता के तहत तीन मुकाबले खेंले गए। प्रतियोगिता का शुभारंभ कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।