कोर्ट में बार एसोसिएशन के आह्वान पर वकील संजीव मोहन लिब्राहन पर दर्ज की गई फिर को रद्द करवाने के लिए आज मंगलवार को भी कामकाज बंद रखा गया। बार एसोसिएशन के प्रधान और यूनियन के अन्य सदस्यों के साथ उपायुक्त अजय सिंह तोमर से वकील के ऊपर दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करवाने करने के लिए ज्ञापन दिया। पिछले एक हफ्तो से वकीलोंद्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है।