भूस्खलन से बेरीनाग थाने का भवन खतरे की जद में। क्षेत्र में लगातार हो भारी बारिश के कारण बेरीनाग में थाने के मुख्य भवन के सामने भूस्खलन से दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे थाना भवन खतरे की जद में आ गया है। वही थाने परिसर की एक छोर की सुरक्षा दीवार एक वर्ष पूर्व आई आपदा के कारण ध्वस्त हो गई थी जो एक वर्ष के बाद भी नहीं बन पाई है।