ग्राम परासी के महामन से अज्ञात चोरो ने 7 नग बकरा बकरियो को कार मे भरकर रफूचक्कर हो गए।मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित किसान दादूराम प्रजापति पि.रमई प्रजापति ग्राम परासी ने बताया कि वह घर से कुछ दूर महामन स्थित खेत की तरफ अपनी बकरियो को चराने गया था,झाड़ियो से आवाज आने पर वह कुल्हाड़ी लेने गया इतने मे अज्ञात लोगो ने उसकी बकरियो को कार मे भरकर रफूचक्कर हो गए।