सोमवार दोपहर 2:00 बजे एसपी आशुतोष बागरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बिरोदा में पत्थराव हो गया था। जिसमें कई लोग घायल भी हुए हैं जिनकी एमअलसी करवाई गई है। इस पूरी घटना में शामिल होने वाले सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उनसे और भी पूछताछ कर रही है और फिलहाल अभी गांव में शांति का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने सभी ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की।