मनावर में शनिवार दोपहर 3:00 आयोजित नेशनल लोक अदालत में कई केसों का निपटारा किया गया। न्यायालय परिसर में आयोजित इस लोक अदालत में 7 खंडपीठों का गठन किया गया।नगर पालिका के जलकर से जुड़े 593 प्रकरणों में से 156 का निराकरण कर 5.04 लाख रुपए की वसूली की गई। संपत्ति और समेकित कर के 405 प्रकरणों में से 100 प्रकरणों का निराकरण कर 4.53 लाख रुपए प्राप्त हुए।