बाइक पर सरसों की कटाई करने गए व्यक्ति की बाइक चोरी हो जाने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में अनुप कुमार पुत्र राकेश कुमार ने बताया कि वह गांव सीगड़ा का रहने वाला है। बाइक को कच्चे रास्ते में बाहर खड़ी करके सरसों की कटाई करने चला गया। सरसों की कटाई करने के बाद वापिस आकर देखा तो बाइक वहां नहीं मिली। कोई अज्ञात चोर उसे चोरी कर ले गया।