हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में लगातार जंगली हाथियों के आने का सिलसिला जारी है। सीतापुर में एक जंगली हाथी आने से अफरा तफरी मच गई। काफी देर तक हाथी गलियों में चहल कदमी करता रहा। वहीं कुछ लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर हाथी की वीडियो बनाते हुए भी नजर आए। आबादी में हाथी आने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रेंज अधिकारी ने ऐसा न करने की अपील की।