रोजगार मेला का आयोजन श्री छक्की लाल गेड़ा, जिला पंचायत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में किया गया | उद्घाटन राजेन्द्र कुशवाहा चैयरमेन नं० पं० टोड़ीफतेहपुर के द्वारा किया गया | इस रोजगार मेले में 08 प्रतिष्ठित नियोजकों द्वारा प्रतिभाग किया गया | इस रोजगार मेले में 423 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग लिया जिसमें 201 अभ्यर्थियों का निःशुल्क चयन किया गया |