जालौन तहसील क्षेत्र के जालौन सब्जी मंडी का गेट अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया है , बतादे की दिन शुक्रवार समय 5 बजे देखा गया कि जालौन सब्जी मंडी का गेट अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया है, बतादे की सब्जी मंडी में व्यापारियों और रह रहे कर्मचारियों ने बताया कि किसी गाड़ी के द्वारा यह गेट तोड़ दिया गया है, गेट टूट जाने के कारण किसी भी दिन हादसा हो सकता है ।