मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर नुआंव प्रखंड कार्यालय पहुंचे राजद नेता उत्तम खरवार ने मीडिया को बयान देते हुए कहा। नुआंव बाजार में यूरिया महंगे दामों पर बेची जा रही है। उन्होंने बताया कि रामगढ़ में बिस्कोमान भावन दूर पड़ता है। ऐसे में किसान को नुआंव में ही खाद लेना पड़ता है।