चेचट क्षेत्र में गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे एक घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से क्षेत्र का जनजीवन प्रभावित हो गया। लगातार बारिश के चलते ताकली बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की आवक बढ़ गई। बांध में पानी की अधिकता को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन बांध के दो गेट खोल दिए। अधिकारियों के अनुसार बांध से फिलहाल 1348 क्यूसेक पानी की निकासी गई।