भारी बरसात के बाद क्यारी क्षेत्र के गांव डडवा और क्यारी को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग के ध्वस्त होने के बाद लोग नदी किनारे से पहाड़ी नुमा रास्ते पर जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं। बरसात का क्रम लगातार जारी है । ऐसे में स्थानीय लोगों के की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ हो रहा है और प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। यह आरोप स्थानीय ग्रामीणों ने लगाए हैं।