ग्राम पंचायत तिसाया में परम्परागत श्रद्धा और आस्था के साथ बाबा हीरामन जी महाराज का वार्षिक आयोजन संपन्न हुआ। बुधवार रात को भेरुजी के बाग स्थित हीरामन जी महाराज के चबूतरे पर रात्रि जागरण का आयोजन हुआ, जिसमें तिसाया सहित श्रीनाल, पटपड़ा, कनाड़ा और आसपास के कई गाँवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।