दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर अंतरष्ट्रीय बजरंग दल की ओर से बड़ा पत्थर दुर्गा मंदिर में मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए।शस्त्र पूजन का नेतृत्व प्रांतीय महामंत्री प्रीति धंधारिया ने किया, जिन्होंने अपने सभी कार्यकर्ताओं और संरक्षकों के साथ विधिवत पूजन किया।