Dhanbad Cum Kenduadih Cum Jagata, Dhanbad | Jan 16, 2025
धनबाद शहर के कोलाकुसमा निवासी साजिद अंसारी की मां जमीनी मामले में हुई मारपीट में घायल हो गई है ।घटना के संबंध में आज गुरुवार घायल महिला साजिद अंसारी की मां ने बताया गया कि हमारी 9डिसमिल पुश्तैनी जमीन है जहां पर जबरन पड़ोस के रहने वाले अशरफ अंसारी, ताजिम अंसारी व शमीम अंसारी के द्वारा जेसीबी चलाया जा रहा था और कब्जा करने का प्रयास कर रहा था।