आरोन पहुंचे राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने 22 अगस्त को सर्किट हाउस में क्षेत्रीय लोगों के किसानों नागरिकों से मुलाकात कर समस्याएं सुनी। लोगों ने खराब मक्का फसल के मुआवजा बिजली बिल गौशाला निर्माण इलाज बच्चों की फीस आर्थिक मदद जैसी शिकायती आवेदन दिए। विधायक ने अधिकारियों से चर्चा कर कुछ लोगों की समस्याओं का समाधान किया। अन्य को जल्द निराकरण का आश्वासन दिया।