बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे मजदूरों ने शारदा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री प्रबंधन पर शोषण का आरोप लगाते हुए सैकड़ों मजदूर धरने पर बैठ गए। मजदूरों का कहना है कि सरकार द्वारा तय की गई न्यूनतम मजदूरी ₹477 के बदले उन्हें केवल ₹350 दिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, उनसे 8 घंटे की जगह 12 घंटे काम करवाया जा रहा है।