पालिका अध्यक्ष ने विगत दिवस सीएमओ से भेंट कर नगर के मोहल्ला बागवानी टोला में पड़े जर्जर पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को पुनः निर्माण कर महिला अस्पताल बनाएं जानें की मांग की थी। जिस पर सीएमओ ने संज्ञान में लेते हुए मौके पर पहुंचकर पुराने अस्पताल का निरीक्षण किया, उन्होंने कहा कि जल्द ही अवर अभियंता को मौके पर भेज कर जांच करा कर प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।