जनजातीय ज़िला किन्नौर के प्रसिद्ध किन्नौर कैलाश महादेव ने करीबन 8 दिन बाद बारिश के दौर थमते ही सोमवार दोपहर 12:20 मिनट के आसपास दर्शन दिए है।मान्यताओं अनुसार ज़ब कैलाश महादेव की पहाड़ियों पर बादल छंटते है,तो बारिश का दौर थम जाता है।और किन्नौर के लिए महादेव के दर्शन शुभ संकेत माना जाता है।फिलहाल ज़िला मे मौसम सुहावना हुआ है।