जिला नगर योजनाकार (प्रवर्तन) सुमित मलिक के नेतृत्व में मंगलवारको समालखा उपमंडल के गांव भापरा और पावटी में डीटीपी द्वारा 65 एकड़ में फैली 6 अवैध कालोनियों को ध्वस्त किया गया। जिनमें करीब 65 डीपीसी भी तोड़ी गई। इसके साथ-साथ इंटरलॉकिंग टाइल्स और रोड नेटवर्क के साथ-साथ मिट्टी इत्यादि के कार्य को भी ध्वस्त किया गया। 6 अंडर कंस्ट्रक्शन निर्माण भी गिराए गए।