शिवपुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत शिवनगर स्थित पांडव कालीन बाबा जंगली नाथ मंदिर में कजरीतीज पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहे। बावजूद इसके टप्पेबाजों का गिरोह सक्रिय रहा। मंदिर अध्यक्ष अनिल शास्त्री ने बताया कि सुबह 4 बजे से लेकर 2:30 बजे तक करीब एक लाख से अधिक लोगों ने जलाभिषेक किया है।