थाना खन्ना की पुलिस टीम ने 1 नफर वारण्टी अभियुक्त महेश्वरीदीन पुत्र स्व0 रामनारायण यादव उम्र करीब 60 वर्ष निवासी ग्राम पचपहरा थाना खन्ना जनपद महोबा हालपता ग्राम नहदौरा थाना कबरई जनपद महोबा को मा0 न्यायालय सिविल जज (जू0डि0) एफ0टी0सी0 महोबा द्वारा निर्गत गिरफ्तारी वारण्ट के अनुपालन में ग्राम पचपहरा के पास से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया है।