गुरुग्राम में चंडीगढ़ से अजमेर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा पटौदी रोड रेलवे स्टेशन के यार्ड के पास उस समय हुआ जब दोनों व्यक्ति रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। मृतकों में से एक की पहचान श्याम सिंह, निवासी गांव गढ़ी खुडाना, जिला महेंद्रगढ़ के रूप में हुई, जबकि दूसरे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।