जिले के बारीसाखी पंचायत भवन में आयुष्मान कार्ड तथा राशन कार्ड शुद्धिकरण को लेकर आयोजित दो दिवसीय शिवर सोमवार के पांच बज सम्पन्न हो गया।शिविर बीडीओ राहुल देव,सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा तथा मुखिया सुमीरा कुमारी के नेतृत्व में लगाया गया।जिसमें 130 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।जबकि कई लाभुक का राशन कार्ड में नाम जोड़ा गया।