बलरामपुर नगर में मंगलवार की देर रात लगभग 9 बजे एक युवक ने महिला की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दिया। इसके बाद युवक शफीक ने खुद का भी गला रेत लिया। जिससे गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। परिजन और स्थानीय लोग दोनों को आनन-फानन में जिला मेमोरियल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान नरगिस की मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल शफीक का इलाज चल रहा है।