डिंडौरी जिले समनापुर करंजिया बजाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विशेष पुलिस दस्ता भर्ती मामले में अभ्यर्थियों ने मार्कशीट में अंकों के फेरबदल (फर्जी अंकसूची लगाने )पर आशंका जताते हुए सोमवार दोपहर 3:00 एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौपते हुए अंक सूचियों कि जांच कराने कि गुहार लगाई । चयनित अभ्यर्थियों के मार्कशीट में अचानक से बढ़े नम्बर की जांच की गुहार लगाई।