रामनगर के देवरी में जमीनी विवाद के चलते दर्जन भर दबंगों ने लाठी डंडे रॉड से एक परिवार पर हमला कर दिया । हमले ने राजकुमार प्रजापति राहुल प्रजापति रवि प्रजापति गणेश सुनीता व 2 अन्य घायल हो गए । हमलावर अंशु प्रजापति दिनेश प्रजापति रघुवर रविंद्र सहित एक दर्जन लोग बताए जा रहे हैं । पुलिस रविवार सुबह 11 बजे घायलों को सतना जिला अस्पताल लाकर मेडिकल करा रही है ।