नौतन। थाना क्षेत्र में बिजली चोरी करने वालों पर अब बिजली विभाग ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। बुधवार दोपहर करीब 12:00 बजे कनीय अभियंता रविन्द्र कुमार रजक ने पुलिस बल व विभागीय कर्मियों के साथ विभिन्न गांवों में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान कई जगहों पर चोरी से बिजली जलाने की पुष्टि हुई। विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन लोगों को नामजद किया है।