रायसेन कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार की स्वावलंबी गौशाला के तहत हमने रायसेन के चिकलोद में जमीन देखी यह 123 एकड़ भूमि का अलाटमेंट हो चुका है, यहां 5000 गायों को रखा जाएगा वहीं उदयपुर क्षेत्र में भी गौशाला की तैयारी है 60 गौशाला अभी संचालित हैं प्रोजेक्ट में देरी जरूरी हुई है लेकिन संभाग में रायसेन जिला भूमि आवंटन के मामले में अग्रणी