सलोन कोतवाली क्षेत्र के बरुआपुल के पास मोटरसाइकिल सवार ने साइकिल सवार को मेरी टक्कर, युवक को आई गंभीर चोट।28:8:2025 को 3:00 दोपहर के करीब बरुआपुल के पास अयोध्या प्रसाद मौर्य निवासी रेवली गांव का रहने वाला युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से घायल को सलोन सीएचसी भेजा। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय किया जाए रेफर।