जमुई जिले के चकाई क्षेत्र के रहने वाले विशुन देव और उनके भाई संतोष लाल बिहारी अपने विदेशी जैसे लुक और अनोखे कला प्रेम के कारण चर्चा में हैं। लॉकडाउन के दौरान दोनों भाई पटना में कला की पढ़ाई करने पहुंचे, जहां उन्होंने हिंदी, भोजपुरी समेत कई भाषाओं में गाने-बजाने की कला सीखी। आज ये दोनों भाई लोक संगीत, जमुनिया और ढोल जैसे वाद्ययंत्रों के माध्यम से पारंपरिक धुनों को नया रूप देकर जन-जन तक पहुंचा रहे हैं।