बड्डू ग्लासी में खोले गए शराब के ठेके के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा उबाल पर है। शनिवार को लगातार 23वें दिन भी लोग सड़कों पर उतरे और जोरदार प्रदर्शन करते हुए ठेका तुरंत बंद करने की मांग की।ग्रामीणों ने साफ कहा कि जिस जगह पर ठेका खोला गया है, वहीं से सरकारी स्कूल जाने वाले बच्चों का मुख्य रास्ता गुजरता है। रोजाना दर्जनों मासूम बच्चे इसी रास्ते से आते-जाते हैं.