भाजपा के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रहे प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर जिले के स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने हमीरपुर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्रगतिशील भावना को बनाए रखने में उनके निरंतर योगदान के लिए जिले के लोगों के प्रति आभार जताया है।