शुक्रवार और गुरुवार की देर रात्रि बाढ़ रेलवे स्टेशन पर एक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। जबकि एक तीसरे व्यक्ति को छुड़ाने के क्रम में चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। घटना को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक के पूर्वी छोर, पुराने आरपीएफ बैरक के पास अंजाम दिया गया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने शुक्रवार को सुबह लगभग 10 बजे जानकारी दी।