निवाड़ी कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशन में खनिज विभाग के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में निवाड़ी भाटा में हो रहे उत्खनन की प्राप्त शिकायतो के संबंध में खनिज विभाग ने 26 मई 2025 की रात्रि में कार्यवाही करते हुए एक ट्रेक्टर को पूर्व से रखे उत्खनित खनिज मुरम को भरते हुए 1 वाहन ट्रैक्टर पाया गया उक्त वाहन को जप्त कर कोतवाली में रखा गया