विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के नवटोल टारा गांव में गुरुवार को थाना कांड संख्या 90/22, धारा 409/420 आईपीसी के तहत फरार अभियुक्त संतोष राय (पिता सुरेंद्र राय) के घर ढोल-नगाड़ा के साथ पुलिस पहुंची। एसआई कृष्णानन्द झा ने पुलिस बल के साथ विधिवत इश्तेहार चस्पा कर तमिला किया। कार्रवाई के दौरान गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा।