कार्यालय कक्ष में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल द्वारा आम जनता और फरिवादियों की समस्याएं सुनी गईं। मौके पर पहुंचे फरियादियों ने सड़क हादसों, आपसी विवाद, भूमि संबंधी विवाद तथा थाना स्तर पर लंबित मामलों की जानकारी दी। पदाधिकारी ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित थाना प्रभारियों और अधिकारियों को यथाशीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।