अनंत चतुर्दशी के मौके पर सिमडेगा थाना परिसर स्थित हनुमान वाटिका प्रांगण में शनिवार को 11:00 बजे भगवान श्री अंनत की पूजा की गई। इस दौरान पुजारी सोमनाथ मिश्रा के द्वारा विधि विधान के साथ गणेश गौरी कलश पूजन एवं भगवान श्री अनंत की कथा सुना कर पूजा किया ।वहीं इस मौके पर 14 गांठ की रक्षा सूत्र बांधकर सुख समृद्धि की कामना के लिए आशीर्वाद दिया।