खबर रुदौली तहसील क्षेत्र के पटरंगा थाना क्षेत्र के खंड पिपरा पासिंग का पुरवा की है, जहां शनिवार रविवार की मध्य रात्रि में SDM रुदौली विकासधर दुबे ने पटरंगा पुलिस के साथ छापा मारा, छापेमारी के दौरान अवैध खनन कर रही स्क्रैपर मशीन सहित 5 ट्रैक्टर ट्राली को मौके पर टीम ने पकड़ लिया, 1 चालक भी पकड़ा गया, कार्यवाही किया गया है, SDM विकास धर दूबे ने जानकारी दी है।