शारदीय नवरात्रि पर्व के छठवें दिन शनिवार को मोही मोहल्ला माताजी महोत्सव समिति द्वारा नया हरसूद में चुनरी यात्रा निकाली गई। चुनरी यात्रा शनिवार शाम 6 बजे के लगभग पटाखा बाजार के सामने स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर से निकली थी। जो घोषी मोहल्ला चौराहा, भैरव चौक से होते हुए सेक्टर क्रमांक 3 स्थित माताजी के पंडाल में पहुंची। जहां पर चुनरी यात्रा का समापन हुआ।