NGT की रोक के बावजूद बालू उठाव की सूचना पर पुलिस ने सोमवार शाम 5 बजे बगडबरा जोरिया से बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है। बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस पहुंची तो पुलिस वाहन देख ट्रैक्टर चालक व मजदूर फरार हो गए। इधर जब्त ट्रैक्टर को थाने लाकर सूचना DMO को देने व निर्देश पर ट्रैक्टर चालक व मलिक पर कार्रवाई और सभी घाटों का नियमित निरीक्षण की बात पुलिस कह रही है।